
जैसे ही 2024 खत्म होने को है, सप्लीमेंट इंडस्ट्री एक ट्रांसफॉर्मेटिव क्रॉसरोड्स पर खड़ी है। रेगुलेटरी बदलावों, इनोवेटिव प्रोडक्ट लॉन्च और बदलती कंज़्यूमर ज़रूरतों के चलते, इस साल में जबरदस्त तरक्की और चैलेंजेस देखने को मिले हैं। यह ब्लॉग 2024 में सप्लीमेंट लैंडस्केप को शेप करने वाले की ट्रेंड्स, रेगुलेटरी अपडेट्स और साइंटिफिक अचीवमेंट्स को एक्सप्लोर करता है।
यूरोपियन यूनियन में रेगुलेटरी बदलाव
यूरोपियन यूनियन ने 2024 में बड़े रेगुलेटरी अपडेट्स लागू किए हैं, जिनका मकसद प्रोडक्ट सेफ्टी और ट्रांसपेरेंसी को पक्का करना है। नई गाइडलाइंस में क्लियरर लेबलिंग और ज्यादा सख्त इंग्रीडिएंट क्वालिटी स्टैंडर्ड्स पर ज़ोर दिया गया है, जिससे मैन्युफैक्चरर्स और कंज़्यूमर्स दोनों पर असर पड़ा है (NutraIngredients, 2024a)।
ओमेगा-3 फैटी एसिड्स के लिए प्रपोज़्ड डायटरी रेफरेंस इंटेक्स (DRIs) ने इंडस्ट्री लीडर्स के बीच काफी डिस्कशन शुरू कर दिए हैं, क्योंकि ये EPA और DHA के लिए सप्लीमेंटेशन नॉर्म्स को फिर से डिफाइन कर सकते हैं (NutraIngredients, 2024b)।
ओमेगा-3 फैटी एसिड्स: हेल्थ का कॉर्नरस्टोन
ओमेगा-3 फैटी एसिड्स सप्लीमेंट इंडस्ट्री में टॉप प्रायोरिटी बने हुए हैं। सस्टेनेबल सोर्सिंग और प्योरिटी टेस्टिंग में एडवांसमेंट्स ने सप्लाई चेन की टेंशन को खासकर यूरोपियन मार्केट में एड्रेस किया है। Global Organization for EPA and DHA Omega-3s (GOED) जैसी ऑर्गनाइजेशन्स की कोशिशों से हाई-क्वालिटी प्रोडक्ट्स कंज़्यूमर्स तक पहुंच रहे हैं (NutraIngredients, 2024b)।
साथ ही, ओमेगा-3 के कार्डियोवैस्कुलर और कॉग्निटिव बेनिफिट्स के बारे में कंज़्यूमर अवेयरनेस बढ़ने से डिमांड भी बढ़ी है, जिससे ये एक स्टेपल सप्लीमेंट के तौर पर और भी मजबूत हो गए हैं (NutraIngredients, 2024c)।
प्रोबायोटिक्स, प्रीबायोटिक्स और पोस्टबायोटिक्स
माइक्रोबायोम-फोकस्ड कैटेगरी ने 2024 में जबरदस्त अचीवमेंट्स देखी हैं। International Probiotics Association (IPA) ने स्ट्रेन-स्पेसिफिक बेनिफिट्स और क्लिनिकल वैलिडेशन में एडवांसमेंट्स को हाइलाइट किया, जिससे प्रोबायोटिक्स, प्रीबायोटिक्स और पोस्टबायोटिक्स में कंज़्यूमर ट्रस्ट और भी बढ़ा है (NutraIngredients, 2024d)।
गट हेल्थ को मेंटल वेल-बीइंग और इम्यून फंक्शन से जोड़ने वाली नई रिसर्च ने इन सप्लीमेंट्स के यूज़ को और बढ़ा दिया है। प्रोबायोटिक्स को दूसरे बायोएक्टिव कंपाउंड्स के साथ मिलाकर बनाए गए प्रोडक्ट्स काफी पॉपुलर हो गए हैं, जिससे मल्टीफंक्शनल सप्लीमेंट्स की ओर शिफ्ट दिख रही है।
स्पोर्ट्स न्यूट्रिशन: बदलता हुआ मार्केट
स्पोर्ट्स न्यूट्रिशन अब सिर्फ एथलीट्स तक सीमित नहीं है, बल्कि फिटनेस और एक्टिव लाइफस्टाइल पर फोकस करने वाले बड़े ऑडियंस के लिए भी है। प्लांट-बेस्ड प्रोटीन सप्लीमेंट्स, एडैप्टोजेन्स और हाइड्रेशन सॉल्यूशन्स में इनोवेशन ने मार्केट को पूरी तरह बदल दिया है। ये प्रोडक्ट्स कंज़्यूमर की क्लीन लेबल्स और एनवायरनमेंट-फ्रेंडली फॉर्मुलेशन्स की प्रेफरेंस के साथ पूरी तरह मैच करते हैं (NutraIngredients, 2024e)।
चैलेंजेस और ऑपर्च्युनिटीज़
सप्लाई चेन रेजिलिएंस
पैंडेमिक के ग्लोबल सप्लाई चेन पर पड़े असर अब भी एक चैलेंज बने हुए हैं। लेकिन, इंडस्ट्री लीडर्स ने लोकल सोर्सिंग और एडवांस्ड ट्रैकिंग टेक्नोलॉजीज जैसी स्ट्रैटेजीज़ अपनाई हैं ताकि प्रोडक्ट की कंसिस्टेंट अवेलेबिलिटी बनी रहे (NutraIngredients, 2024f)।
कंज़्यूमर एजुकेशन
कंज़्यूमर्स को सप्लीमेंट क्वालिटी और एफिकेसी के बारे में एजुकेट करना टॉप प्रायोरिटी है। इंग्रीडिएंट सोर्सिंग, क्लिनिकल एविडेंस और रेगुलेटरी कंप्लायंस के बारे में ट्रांसपेरेंट कम्युनिकेशन ट्रस्ट और लॉयल्टी बनाने में मदद करता है (NutraIngredients, 2024c)।
टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन
फॉर्मुलेशन टेक्नोलॉजी में एडवांसमेंट्स, जैसे माइक्रोएन्कैप्सुलेशन और नैनोटेक्नोलॉजी, ने सप्लीमेंट्स की बायोएवेलेबिलिटी और स्टेबिलिटी को बेहतर किया है। ये इनोवेशन कंज़्यूमर एक्सपीरियंस को अपग्रेड करते हैं और नए प्रोडक्ट डेवलपमेंट के लिए पॉसिबिलिटीज़ को बढ़ाते हैं (NutraIngredients, 2024f)।
आगे की राह
2024 में सप्लीमेंट इंडस्ट्री ने रेजिलिएंस, अडैप्टेबिलिटी और इनोवेशन दिखाया है। साइंस-बेस्ड प्रोडक्ट्स, कंज़्यूमर एजुकेशन और रेगुलेटरी कंप्लायंस पर लगातार फोकस के साथ, यह सेक्टर आगे भी ग्रोथ के लिए तैयार है। जैसे-जैसे कंज़्यूमर्स हेल्थ और वेलनेस को प्रायोरिटी दे रहे हैं, सप्लीमेंट्स मॉडर्न लाइफस्टाइल का इंटीग्रल हिस्सा बने रहेंगे और डाइवर्स व डाइनैमिक ज़रूरतों को पूरा करने के लिए लगातार इवॉल्व होते रहेंगे।
References
- NutraIngredients. (2024a). Need-to-know EU supplement regulatory changes. NutraIngredients. Retrieved from https://www.nutraingredients.com
- NutraIngredients. (2024b). GOED managing director discusses omega-3 supply, EU regulations, and a possible DRI. NutraIngredients. Retrieved from https://www.nutraingredients.com
- NutraIngredients. (2024c). Editorial picks: Our favourite articles of 2024. NutraIngredients. Retrieved from https://www.nutraingredients.com
- NutraIngredients. (2024d). IPA outlines 2024 achievements in probiotics, prebiotics, and postbiotics. NutraIngredients. Retrieved from https://www.nutraingredients.com
- NutraIngredients. (2024e). ESSNA chair’s year in review. NutraIngredients. Retrieved from https://www.nutraingredients.com
- NutraIngredients. (2024f). The future of food supplements in the EU. NutraIngredients. Retrieved from https://www.nutraingredients.com